नमस्कार दोस्तों, पिछली post में हमने सिखा था की किस तरीके से हम कंप्यूटर चालू कर सकते है. और आज की इस पोस्ट में हम आपको laptop/कंप्यूटर को बंद करना सिखाने वाले है.
जब हम कंप्यूटर पर काम करते है और अगर हमारा काम पूरा हो जाये तो हमे कंप्यूटर बंद कर देना चाहिए. क्योंकि अगर हम फिजूल में इसे चालू रखेंगे तो electricity use होगी और बिल बढेगा. और अगर ऐसे में सीधे power cut हो जाती है तो यह कंप्यूटर सिस्टम के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए काम पूरा होने के बाद आपको जरुरी रूप से कंप्यूटर बंद कर देना चाहिए. लेकिन अगर आपको कंप्यूटर इसकी कोई जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हम कंप्यूटर turn off कैसे करते है की पूरी जानकारी देने वाले है.
1. सबसे पहले टास्कबार के स्टार्ट बटन पर क्लिक करे.
2. स्टार्ट बटन को क्लिक करने से स्टार्ट मेनू खुल जायेगा. तो अब स्टार्ट मेनू से Shut Down पर क्लिक कर दीजिये.
विंडोज 10:-
1. टास्कबार के left hand side में दिख रहे windows बटन पर right क्लिक करे.
2. यहाँ पर आपको shut down or sign out का आप्शन मिलेगा. तब इस पर क्लिक करे और Shutdown को सेलेक्ट करे लीजिये.
Windows Xp और windows 7:-
1. शॉर्टकट तरीके से कंप्यूटर को बंद करने के लिए हमे keyboard की हेल्प लेना होगी. इसके लिए सबसे पहले Alt बटन के साथ F4 दबाये. Alt+F4
2. ऊपर बताई key को दबाने से एक windows बॉक्स आ जायेगा जिसमे shutdown को सेलेक्ट करे और Enter कर दीजिये.
Windows10:-
अगर आप windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग करते है और शॉर्टकट तरीके से laptop बंद करना चाहते है तो windows key के साथ X दबाये. Windows key+X
ऊपर बताई key को press करने से एक menu open हो जायेगा. अब कीबोर्ड से up arrow key ↑ को 2 बार press करे और फिर left side arrow → की हेल्प से shut down or sign out में जाये और arrow की हेल्प से shut down को सेलेक्ट करे और फिर enter कर दीजिये.
तो दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी windows कंप्यूटर को बंद कर सकते है. यहाँ पर हमने दोनों तरीके से turn off करना सिखाया है. आपको कोनसा तरीका पसंद आया है हमे comment कर जरुर बताये.
जब हम कंप्यूटर पर काम करते है और अगर हमारा काम पूरा हो जाये तो हमे कंप्यूटर बंद कर देना चाहिए. क्योंकि अगर हम फिजूल में इसे चालू रखेंगे तो electricity use होगी और बिल बढेगा. और अगर ऐसे में सीधे power cut हो जाती है तो यह कंप्यूटर सिस्टम के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए काम पूरा होने के बाद आपको जरुरी रूप से कंप्यूटर बंद कर देना चाहिए. लेकिन अगर आपको कंप्यूटर इसकी कोई जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हम कंप्यूटर turn off कैसे करते है की पूरी जानकारी देने वाले है.
Computer बंद कैसे करते है?
विंडोज कंप्यूटर या laptop को बंद करना बहुत ही आसानी है. यहाँ पर हम आपको कंप्यूटर turn off करने के २ तरीके बताने वाला हु.1. Manually तरीके से कंप्यूटर बंद कैसे करते है?
विंडोज 7:-2. स्टार्ट बटन को क्लिक करने से स्टार्ट मेनू खुल जायेगा. तो अब स्टार्ट मेनू से Shut Down पर क्लिक कर दीजिये.
विंडोज 10:-
1. टास्कबार के left hand side में दिख रहे windows बटन पर right क्लिक करे.
2. Shortcut तरीके से computer कैसे बंद करते है?
अगर ऊपर बताई मैन्युअली प्रोसेस को follow नहीं करना चाहते है तो आप शॉर्टकट तरीके से भी कंप्यूटर को बंद कर सकते है.Windows Xp और windows 7:-
1. शॉर्टकट तरीके से कंप्यूटर को बंद करने के लिए हमे keyboard की हेल्प लेना होगी. इसके लिए सबसे पहले Alt बटन के साथ F4 दबाये. Alt+F4
2. ऊपर बताई key को दबाने से एक windows बॉक्स आ जायेगा जिसमे shutdown को सेलेक्ट करे और Enter कर दीजिये.
अगर आप windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग करते है और शॉर्टकट तरीके से laptop बंद करना चाहते है तो windows key के साथ X दबाये. Windows key+X
ऊपर बताई key को press करने से एक menu open हो जायेगा. अब कीबोर्ड से up arrow key ↑ को 2 बार press करे और फिर left side arrow → की हेल्प से shut down or sign out में जाये और arrow की हेल्प से shut down को सेलेक्ट करे और फिर enter कर दीजिये.
तो दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी windows कंप्यूटर को बंद कर सकते है. यहाँ पर हमने दोनों तरीके से turn off करना सिखाया है. आपको कोनसा तरीका पसंद आया है हमे comment कर जरुर बताये.
No comments:
Post a Comment
यहाँ पर comment करे