अगर आप कंप्यूटर मेमोरी in हिन्दी में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है. क्योंकि यहाँ पर आपको मेमोरी से related पूरी जानकारी मिलने वाली है. यहाँ पर हम आपको मेमोरी क्या होती है, RAM क्या है, ROM क्या है, Static और Dynamic computer मेमोरी की पूरी जानकारी देने वाला हु.
शुरुआत के कंप्यूटर प्रायमरी मेमोरी के रूप में ड्रम मेमोरी , कोर मेमोरी अथवा बबल मेमोरी तकनीक का प्रयोग करते थे | वर्तमान युग के कंप्यूटर में RAM ( Random access memory ) तथा ROM (read only memory) का प्रयोग किया जाता है , जो की Integrated Circuits (IC) तकनीक पर आधारित होते है |
RAM दो प्रकार की होती है स्टेटिक (SRAM) तथा डायनामिक RAM (DRAM).
(अ) Static RAM ( SRAM ) :- यह RAM का एक प्रकार है | यह अस्थायी प्रक्रति की होती है , परन्तु DRAM के सामने इसके डाटा को refresh करने की आवश्यकता नही होती | इसमें डाटा तब तक संग्रहित रहता है , जब तक विधुत प्रदाय होता रहता है | SRAM तीव्र परन्तु काफी महंगी होती है | सामान्यतः इसका प्रयोग प्रोसेसर की cache memory के लिए होता है | SRAM Synchronous अथवा Asynchronous प्रकार की होती है |
(ब) डायनामिक RAM :- इस RAM को Dynamic कहा जाता है , क्योंकि इसे लगातार Refresh करते रहना पड़ता है , अन्यथा इसमें संग्रहित डाटा विलुप्त हो जाता है | रेफ्रेशिंग के दोरान DRAM में उपस्थित डाटा को पढकर उसे तुरंत पुनः लिख दिया जाता है | यह अस्थायी मेमोरी होती है अत: इसे सतत विधुत शक्ति की आवश्यकता होती है | DRAM अत्यधिक सूक्ष्म केपेसिटर दे बनी होती है | प्रत्येक केपेसिटर धीरे धीरे अपनी उर्जा खोता है , इसी कारण से DRAM को रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है |
यह भी पढ़े:-
✔ Excel में बिल कैसे बनाये?
✔ टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये?
✔ Function keys की जानकारी
DRAM, SRAM की अपेक्षा सस्ती होती है ,परन्तु धीमी होती है | DRAM के कई प्रकार है , जैसे : Extended Data Out (EDO) DRAM, Synchronous DRAM ( SDRAM ) , Double Data Rate ( DDR ) DRAM आदि |
कुछ प्रकार की रोम पर लिखे डाटा को कुछ विशेष उपकरणों के द्वारा बदला जा सकता है,परन्तु एक बार लिखने के पश्चात इसका डाटा सीधे यूजर द्वारा परिवर्तित नही किया जा सकता | यह भी Random Access प्रक्रति की होती है | ROM पर लिखे डाटा को भी प्रोसेसर द्वारा सीधे पढ़ा जा सकता है | विभिन्न प्रकार के रोम निम्नलिखित है :
(a) Programming ROM ( PROM ) :- PROM का अर्थ programmable Read Only Memory होता है | ROM चिप के विपरीत निर्माता इस चिप को बिना किसी डाटा के प्रदान करते है | कोई भी यूजर अपनी आवश्यकतानुसार PROM प्रोग्रामर नामक उपकरण का प्रयोग कर इस पर डाटा लिख सकता है | PROM प्रोग्रामर उच्च वाल्टेज के करंट का प्रयोग करके रोम चिप पर सर्किट बना अथवा हटा सकता है | चूकि इसे केवल एक बार ही लिखा जा सकता है ,इसलिए इसे One Time Programmable (OTP) ROM भी कहा जाता है |
(B) Erasable Programmable Read Only Memory ( EPROM ):- यह PROM से भिन्न होता है , क्योंकि इस पर एक से अधिक बार प्रोग्राम अथवा डाटा लिखा जा सकता है | किसी EPROM का डाटा उसे शक्तिशाली पराबैंगनी विकिरण में रखकर हटाया जा सकता है | एक EPROM चिप पर डाटा लिखने अथवा हटाने के लिए EPROM प्रोग्रामर नामक उपकरण का प्रयोग किया जाता है |
(C) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory ( EEPROM ) :- एक EEPROM चिप EPROM के समान ही कार्य करता है , क्योंकि इस पर भी बार बार डाटा अथवा प्रोग्राम को लिखा जा सकता है | इस पर उलब्ध डाटा को हटाने के लिए तथा उसे पुनः लिखने के लिए विधुत धरा का प्रयोग किया जाता है | EPROM चिप के विपरीत किसी EEPROM चिप डाटा लिखने अथवा हटाने के लिए उसे बार बार कंप्यूटर से बहार नही निकलना पड़ता है |
आशा करता हु आप लोगो को कंप्यूटर मेमोरी in हिन्दी में अच्छे से समझ में आ गया होगा. अगर आपको computer memory से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे comment कर जरुर बताये. हम आपकी comment का रिप्लाई जरुर करेंगे.
Tags: Computer memory in hindi, computer memory kya hota hai, RAM in hindi, ROM in hindi,
कंप्यूटर मेमोरी in हिन्दी में विस्तृत जानकारी
किसी डाटा को छोटा अथवा लम्बे समय तक कंप्यूटर द्वारा संग्रहित करके रखने की क्षमता को मेमोरी कहते है. Computer की memory, कंप्यूटर का का आंतरिक अंग होती है | यह मेमोरी दो प्रकार की होती है : प्रायमरी या सेकंड्री | प्रायमरी मेमोरी वह होती है ,जिससे CPU द्वारा सीधा सम्पर्क किया जा सकता है , इसकी गति तेज होती है | प्रायमरी मेमोरी स्थायी भी हो सकती है अथवा अस्थायी भी | अस्थायी मेमोरी में डाटा तब तक संग्रहित रहता है ,जब तक उसे electricity उपलब्ध रहती है | इसके विपरीत कंप्यूटर में Secondary memory भी हो सकती है, जो की स्थायी होती है,परंतु इसकी गति प्रायमरी मेमोरी की अपेक्षा धीमी होती है |शुरुआत के कंप्यूटर प्रायमरी मेमोरी के रूप में ड्रम मेमोरी , कोर मेमोरी अथवा बबल मेमोरी तकनीक का प्रयोग करते थे | वर्तमान युग के कंप्यूटर में RAM ( Random access memory ) तथा ROM (read only memory) का प्रयोग किया जाता है , जो की Integrated Circuits (IC) तकनीक पर आधारित होते है |
RAM memory क्या होती है? Random Access Memory in हिन्दी
RAM कंप्यूटर का वह हिस्सा होता है ,जहा पर उसके द्वारा वर्तमान में एक्जक्यूट किये जा रहे प्रोग्रामो तथा प्रयोग में लाये जा रहे डाटा को संग्रहित किया जाता है | जैसा की इसके नाम से जाहिर है RAM एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमें संग्रहित डाटा को सीधे पढ़ा अथवा लिखा जा सकता है | RAM की प्रत्येक इकाई का एक अद्वितिय पता होता है , जिसके द्वारा उसे सीधे प्रयोग में लाया जा सकता है | RAM की प्रक्रति अस्थायी (volatile) होती है अर्थात इस पर संग्रहित डाटा विधुत प्रदाय समाप्त होने पर विलुप्त हो जाता है |RAM दो प्रकार की होती है स्टेटिक (SRAM) तथा डायनामिक RAM (DRAM).
(अ) Static RAM ( SRAM ) :- यह RAM का एक प्रकार है | यह अस्थायी प्रक्रति की होती है , परन्तु DRAM के सामने इसके डाटा को refresh करने की आवश्यकता नही होती | इसमें डाटा तब तक संग्रहित रहता है , जब तक विधुत प्रदाय होता रहता है | SRAM तीव्र परन्तु काफी महंगी होती है | सामान्यतः इसका प्रयोग प्रोसेसर की cache memory के लिए होता है | SRAM Synchronous अथवा Asynchronous प्रकार की होती है |
(ब) डायनामिक RAM :- इस RAM को Dynamic कहा जाता है , क्योंकि इसे लगातार Refresh करते रहना पड़ता है , अन्यथा इसमें संग्रहित डाटा विलुप्त हो जाता है | रेफ्रेशिंग के दोरान DRAM में उपस्थित डाटा को पढकर उसे तुरंत पुनः लिख दिया जाता है | यह अस्थायी मेमोरी होती है अत: इसे सतत विधुत शक्ति की आवश्यकता होती है | DRAM अत्यधिक सूक्ष्म केपेसिटर दे बनी होती है | प्रत्येक केपेसिटर धीरे धीरे अपनी उर्जा खोता है , इसी कारण से DRAM को रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है |
यह भी पढ़े:-
✔ Excel में बिल कैसे बनाये?
✔ टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये?
✔ Function keys की जानकारी
DRAM, SRAM की अपेक्षा सस्ती होती है ,परन्तु धीमी होती है | DRAM के कई प्रकार है , जैसे : Extended Data Out (EDO) DRAM, Synchronous DRAM ( SDRAM ) , Double Data Rate ( DDR ) DRAM आदि |
Rom memory क्या होता है? Read Only Memory in हिन्दी
जैसा की इसके नाम से ही ज्ञात होता है कि इस प्रकार की memory को केवल पढ़ा जा सकता है , उस पर कुछ लिख पाना सम्भव नही है | इस मेमोरी की प्रक्रति स्थायी या अश्थायी होती है अर्थात इस पर लिखा डाटा electricity प्रदाय समाप्त होने के पश्चात भी विलुप्त नही होता | ROM पर उपलब्ध डाटा को पूर्ण रूप से ROM चिप पर Embed कर दिया जाता है |कुछ प्रकार की रोम पर लिखे डाटा को कुछ विशेष उपकरणों के द्वारा बदला जा सकता है,परन्तु एक बार लिखने के पश्चात इसका डाटा सीधे यूजर द्वारा परिवर्तित नही किया जा सकता | यह भी Random Access प्रक्रति की होती है | ROM पर लिखे डाटा को भी प्रोसेसर द्वारा सीधे पढ़ा जा सकता है | विभिन्न प्रकार के रोम निम्नलिखित है :
(a) Programming ROM ( PROM ) :- PROM का अर्थ programmable Read Only Memory होता है | ROM चिप के विपरीत निर्माता इस चिप को बिना किसी डाटा के प्रदान करते है | कोई भी यूजर अपनी आवश्यकतानुसार PROM प्रोग्रामर नामक उपकरण का प्रयोग कर इस पर डाटा लिख सकता है | PROM प्रोग्रामर उच्च वाल्टेज के करंट का प्रयोग करके रोम चिप पर सर्किट बना अथवा हटा सकता है | चूकि इसे केवल एक बार ही लिखा जा सकता है ,इसलिए इसे One Time Programmable (OTP) ROM भी कहा जाता है |
(B) Erasable Programmable Read Only Memory ( EPROM ):- यह PROM से भिन्न होता है , क्योंकि इस पर एक से अधिक बार प्रोग्राम अथवा डाटा लिखा जा सकता है | किसी EPROM का डाटा उसे शक्तिशाली पराबैंगनी विकिरण में रखकर हटाया जा सकता है | एक EPROM चिप पर डाटा लिखने अथवा हटाने के लिए EPROM प्रोग्रामर नामक उपकरण का प्रयोग किया जाता है |
(C) Electrically Erasable Programmable Read Only Memory ( EEPROM ) :- एक EEPROM चिप EPROM के समान ही कार्य करता है , क्योंकि इस पर भी बार बार डाटा अथवा प्रोग्राम को लिखा जा सकता है | इस पर उलब्ध डाटा को हटाने के लिए तथा उसे पुनः लिखने के लिए विधुत धरा का प्रयोग किया जाता है | EPROM चिप के विपरीत किसी EEPROM चिप डाटा लिखने अथवा हटाने के लिए उसे बार बार कंप्यूटर से बहार नही निकलना पड़ता है |
आशा करता हु आप लोगो को कंप्यूटर मेमोरी in हिन्दी में अच्छे से समझ में आ गया होगा. अगर आपको computer memory से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे comment कर जरुर बताये. हम आपकी comment का रिप्लाई जरुर करेंगे.
Tags: Computer memory in hindi, computer memory kya hota hai, RAM in hindi, ROM in hindi,
No comments:
Post a Comment
यहाँ पर comment करे