किसी भी file को Create करने के बाद में उसे save करना बहुत ही जरुरी होता है अगर आप उस excel कि workbook save नहीं करते है तो भविष्य में कभी जरुरत पड़ने पर आप उस file को कभी ओपन नहीं कर पाएंगे यानि कि कि उस file को बनने के लिए आपने जो मेहनत कि थी वो सब बेकार चली जाएगी इसलिए काम पूरा होने के बाद file को save करना बहुत जरुरी है|
मान लीजिये कि आप बहुत जरुरी file, एक्सेल में शीट बना रहे है आपने उस पर बहुत मेहनत करी कई सारे function और फार्मूला Apply करे और file create करी लेकिन आप उसे save रक्षित करना भूल गए तो ऐसे में आपके लिए गड़बड़ हो सकती है और उस एक्सेल file को create करने में लगा समय बर्बाद हो जायेगा इसलिए file को create करने के बाद में एक्सेल कि file को save करना बहुत ही जरुरी होता है|
तो चलिए जानते है कि Excel में file को save करने का तरीका क्या होता है?
स्टेप:2- अब बाई और ऊपर आपको एक बड़ा बटन दिखाई दे रहा होगा जिसे Office button कहते है इस पर क्लिक करे.
स्टेप:3- ऑफिस बटन पर क्लिक करने से उसके सभी विकल्प खुल जायेंगे अब इसमें Save बटन पर क्लिक करे.
स्टेप:4- आप जेसे ही save बटन पर क्लिक करोगे save as कि एक popup windows खुलेगी अब यहाँ पर आपको अपनी file save करने कि लोकेशन बताना है और Name बॉक्स में file के लिए नाम .डालना है और फिर अंत में Save button पर क्लिक कर देना है|
अगर workbook को डेस्कटॉप पर save करना चाहते है तो save बटन पर क्लिक करने के पहले डेस्कटॉप पर क्लिक कर दीजिये और फिर workbook save करे|
मान लीजिये कि आप बहुत जरुरी file, एक्सेल में शीट बना रहे है आपने उस पर बहुत मेहनत करी कई सारे function और फार्मूला Apply करे और file create करी लेकिन आप उसे save रक्षित करना भूल गए तो ऐसे में आपके लिए गड़बड़ हो सकती है और उस एक्सेल file को create करने में लगा समय बर्बाद हो जायेगा इसलिए file को create करने के बाद में एक्सेल कि file को save करना बहुत ही जरुरी होता है|
तो चलिए जानते है कि Excel में file को save करने का तरीका क्या होता है?
Excel में Workbook Save कैसे करते है ?
स्टेप:1- एक्सेल कि new शीट को ओपन करे और उसमे अपना वर्क शुरू कर दीजिये.स्टेप:2- अब बाई और ऊपर आपको एक बड़ा बटन दिखाई दे रहा होगा जिसे Office button कहते है इस पर क्लिक करे.
स्टेप:3- ऑफिस बटन पर क्लिक करने से उसके सभी विकल्प खुल जायेंगे अब इसमें Save बटन पर क्लिक करे.
स्टेप:4- आप जेसे ही save बटन पर क्लिक करोगे save as कि एक popup windows खुलेगी अब यहाँ पर आपको अपनी file save करने कि लोकेशन बताना है और Name बॉक्स में file के लिए नाम .डालना है और फिर अंत में Save button पर क्लिक कर देना है|
अगर workbook को डेस्कटॉप पर save करना चाहते है तो save बटन पर क्लिक करने के पहले डेस्कटॉप पर क्लिक कर दीजिये और फिर workbook save करे|
No comments:
Post a Comment
यहाँ पर comment करे