This is the Blog Owner

.

Subscribe Us



Latest Post

आज हम आपके लिए computer science से जुड़ी जानकारी लेकर आये है जो आपको study में भी काम आएगी आज हम आपको बताने वाले है कि OSI मॉडल क्या होता है और OSI model में कितनी Layer होती है इनके क्या काम है ये कैसे work करती है। तो दोस्तों चलिए सबसे पहले समझ लेते है की OSI मॉडल क्या होता है।
OSI-model-kya-hai

OSI Model (Open System Interconnection) की Defination

OSI (Open System Interconnection) एक प्रकार का काल्पनिक (reference) मॉडल है जिसका वास्तव में कोई अस्तित्व नही होता है जिसको 1978 में ISO (International Organization for Standardization) ने विकसित किया था। OSI Model में हमे कोई भी network, data या Information को कैसे send या receive करता है इसका वर्णन देखने को मिलता है। OSI Model में हमे इसकी जानकारी भी मिलती है कि Network Hardware और Network Software एक साथ layer के रूप में कैसे काम करते है और किसी नेटवर्क में दो व्यक्ति (User) के बीच मे कॉम्युनिकेशन के लिए रिफरेन्स Model का कार्य करता है।

OSI मॉडल Layer की जानकारी

OSI मॉडल में 7 अलग-अलग तरह की लेयर होती है जिनका अपना अलग-अलग काम होता है और लेयर की मदद से ही data एक system से दूसरे system तक पहुँचता है। OSI मॉडल की कोई भी layer दूसरी Layer पर निर्भर नही होती है पर इन लेयर में data का स्थानांतरण होता रहता है OSI model में इन 7 लेयर के नाम कुछ इस तरह से होते है आप देख सकते है।
 LayersLayer Name
Layer 1Physical Layer
Layer 2Data Link Layer
Layer 3Network Layer
Layer 4Transport Layer
Layer 5Session Layer
Layer 6Presentation layer
Layer 7Application Layer
दोस्तो आप ऊपर देख सकते है इस table में की कुछ इस तरह की 7 layer होती है OSI मॉडल में। अब हम इन layer को एक एक करके समझेते है और इसके क्या काम है वो जानने की कोशिश करते है। सबसे पहले हम सबसे पहली Physical लेयर को देखते है।
OSI-Model-Layer
  • Physical Layer
OSI मॉडल में physical लेयर First layer होती है या इसे सबसे निम्नतम परत कहते है। इस लेयर को Bit Unit के नाम से भी जाना जाता है क्योकि यह प्राप्त डेटा को bit stream में change कर देता है। Physical लेयर इलेक्ट्रिकल कनेक्शन के लिए जिम्मेदार होती है इस लेयर के अंतगर्त Digital सिग्नल को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में परिवर्तित किया जाता है। फिजिकल लेयर में हमे कॉम्युनिकेशन की जानकारी मिलती है कि ये वायर्ड होगा wire less होगा।

  •  Data Link Layer
OSI मॉडल में Data Link लेयर Second layer होती है इसे frame unit भी कहते है। इसका काम नेटवर्क और फिजिकल layer के बीच मे डेटा के ट्रांसफर को manage करना होता है। डेटा लिंक लेयर में नेटवर्क लेयर द्वारा भेजे गए Data पैकेट को decode तथा encode किया जाता है। Data Link लेयर की sub-layers होती है जिनके नाम है -

1.) LLC {Logic Link Control}
2.) MAC {Media Access Control}
Data Link लेयर में डेटा ट्रांसमिशन के लिए  use होने वाले प्रोटोकॉल के नाम है।
1) HDLC - high-level data link control
2) PPP - Point-to-Point Protocol
  • Network Layer
OSI model की third लेयर होती है Network लेयर जिसे Packet Unit भी कहते है क्योंकि इसमें डेटा पैकेट के रूप में होता है इन पैकेट को स्त्रोत से destination तक पहुँचाने का काम भी नेटवर्क लेयर का ही होता है। इसका use लॉजिकल Address या IP Address को उपलब्ध कराने में होता है

  • Transport Layer
Transport Layer OSI MODEL की fourth layer है जिसे Segment यूनिट के नाम से भी जाना जाता है ट्रांसपोर्ट लेयर का use computers की बीच comunication को उपलब्ध कराना और data को सही तरीके से transfer करना होता है।

  • Session Layer
Fifth Layer को Session Layer बोला जाता है जिसका काम दो डिवाइसों के मध्य कम्युनिकेशन के लिए Session उपलब्ध कराना है। सेशन लेयर डेटा में ट्रांसफर की गति को भी सेट करता है।

  • Presentation layer
Sixth Layer यानी कि presentation layer इसका काम डेटा का encryption तथा decryption के लिए किया जाता है। इस लेयर का संबंध operating system से होता है और इसका उपयोग डेटा को compress करने के लिए भी होता है।

  • Application Layer
OSI Model की सबसे लास्ट यानी कि सबसे उच्चतम लेयर seventh Layer को Application Layer कहते है। एप्लीकेशन layer ही अन्य लेयर के बीच interface का काम करती है Application layer का काम  users के लिए ईमेल, रिमोट फाइल एक्सेस और Database प्रबंधन आदि अनुप्रयोग के साथ Interect करने के लिए Interface उपलब्ध कराता है। NFS, SMTP, FTP, HTTP आदि Protocols इसमे देखने को मिलते है।
ये थी हमारी हमारी आज की महत्वपूर्ण जानकारी जो आपको कही न कही जरूर काम आएगी हम आशा करते है कि आपको OSI Model की ये जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी आपको OSI से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें comment में पूछ सकते है या आप किसी और टॉपिक के बारे में पढ़ना चाहते है तो कमेंट करके हमे बात सकते है हम उस पर article लिखेंगे आपको OSI मॉडल की ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करे।

नमस्कार मित्रो, अभी तक हमने कंप्यूटर क्या होता है कैसे काम करता है, software क्या होता है, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है के बारे में जाना है और आज हम इसी Series को आगे बढ़ाते हुए कंप्यूटर के parts मतलब Parts Of Computer के बारे में जानेंगे जिसमे हम आपको बताएँगे कि कंप्यूटर सिस्टम के लिए क्या चीजे जरुरी होती है और कंप्यूटर के विभिन्न भागो और उनके नामो के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !
computer-ke-parts-ke-name-aur-jankarai

कंप्यूटर के parts क्या है ? What is the Parts of Computer in Hindi?

जेसा कि मैंने आपको पहले बताया था अगर कंप्यूटर के लिए software उसकी आत्मा है तो हार्डवेयर उसका शरीर होता है ! मतलब वो चीजे जिनका सिर्फ कंप्यूटर उपयोग कर सकता है software कहलाते है और वे सभी parts/ भाग जिन्हें हम छू कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उन्हें चेंज भी कर सकते है हार्डवेयर कहलाते है और आज हम उन्ही भागो के बारे में और भी अधिक जानकारी से जानेंगे और कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर parts के उपयोग के बारे में जानने वाले है !
  
1. मदर बोर्ड (Mother Board) :-
मदर बोर्ड कंप्यूटर सिस्टम में मेनेजर के रूप में काम करता है, मदर बोर्ड पर ही हार्ड डिस्क, CPU, RAM, Processor, Cables और अन्य सभी तरह के भागो को जोड़ा जाता है यहाँ पर कंप्यूटर के सभी कनेक्शन सीधे कनेक्टेड  मिलते है और मदर बोर्ड कि मदद से अपना काम पूरा करते है !

2. पॉवर सप्लाई ( Power Supply ) :-
Power supply, इसे  SMPS ( Switched Mode Power supply ) कहते है यह पुरे कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर और डिवाइस में electricity या बिजली सप्लाई करने का काम करता है ! SMPS कंप्यूटर में बिजली के नियमन को बनाये रखता है और एक नियमित रूप में बिजली देता है ! 

3. प्रोसेसर (Processor) :-
Processor, कंप्यूटर का मस्तिष्क ( Brain ) कहलाता है क्योंकि यह कंप्यूटर में हो रही सभी गतिविधियों का नियंत्रण करता है और कंप्यूटर के सभी काम जैसे - प्रोसेस पर काम करना, task को पूरा करना औरे ऑपरेशन को पूरा करने जेसे काम करता है !
    4. Monitor/Display ( डिस्प्ले ) :-
    डिस्प्ले एक आउटपुट डिवाइस होता है जो हमारे द्वारा दिए जा रहे instruction पर काम करके output के रूप में रिजल्ट Screen पर प्रदर्शित करता है !

    5. कीबोर्ड (Keyboard) :-
    keyboard एक इनपुट डिवाइस होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर को instruction देने के लिए किया जाता है keyboard कि मदद से हम कंप्यूटर को कोई भी key ( बटन ) दबाकर अपना काम करवा सकते है और टाइपिंग जेसे आदेश देने के काम करवा सकते है !

    6. माउस:- 
    माउस एक इनपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर पर पॉइंटर डिवाइस कि तरह काम करता है यह हमे स्क्रीन पर एक तीर के चिन्ह के रूप में दिखाई देता है इसका उपयोग हम कंप्यूटर किसी भी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने और file के विकल्प को खोलने के लिए किया जाता है इसमें कुल 3 बटन होते है- लेफ्ट बटन, राईट बटन और व्हील!
    computer-ke-part-mouse-ki-jankari

    7. हार्ड डिस्क ड्राइव ( Hard Disk Drive ) :-
    हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस होता है जिसमे हम अपने कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करके रख सकते है और हार्ड डिस्क में हमारे कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम ( OS ) इन्सटाल्ड होता है जिससे हमारा कंप्यूटर चलने लायक बन पता है !

    8. RAM (रेम) :-
    RAM फुल फॉर्म Random Access Memory होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर में एप्लीकेशन और प्रोग्राम को लोड करने में किया जाता है ! कंप्यूटर शुरू होते समय प्रोग्राम्स सबसे पहले मेमोरी में लोड होते है और फिर उसके बाद ही हम उसे चला पते है ! यह हमारे कंप्यूटर कि स्पीड को बढ़ाने और तेजी से काम करने में हमारी मदद करता है !
    cd-drive-kya-hota-hai

    9. CD/ Dvd Drive :-
    यह एक तरह का ड्राइव होता है जिसका उपयोग हम कंप्यूटर में सीडी को Read/Write करने में करते है ! यह सीडी पर लिखे हुए डाटा को पढ़ती है और कंप्यूटर को बताता है जरुरत पड़ने पर हम cd drive कि मदद से cd के डाटा को कंप्यूटर में कॉपी भी कर सकते है !

    10. स्पीकर ( Speaker ) :-
    स्पीकर एक ऑडियो डिवाइस है जो यूजर द्वारा कंप्यूटर में चलाये जा रहे song/audio को यूजर के सुनने लायक बनाता है !

    दोस्तों इसके आलावा और भी कंप्यूट के कुछ भाग होते है पर हमने यहाँ पर कंप्यूटर के खास भागो के बारे में जानकर share कि है जिनका उपयोग कंप्यूटर को पड़ता है और जिनके बिना कंप्यूटर नहीं चल सकता है !

    नमस्कार, आज हम जानेंगे Mouse क्या होता है और कैसे काम करता है, mouse कितने प्रकार के होते है !कंप्यूटर/लैपटॉप में माउस क्या काम करता है ! दोस्तों जब कभी भी आपने कंप्यूटर देखा होगा तो हर बार आपने कंप्यूटर  में वायर के साथ कनेक्टेड एक छोटा-सा चूहे की तरह दिखने वाला डिवाइस भी साथ में देखा होगा इसे माउस कहते है ! तो चलिए जानते है माउस के बारे में What is Mouse in Hindi ?
    mouse-ki-jankari-hindi-me

    Mouse क्या होता है ? माउस कितने प्रकार का होता है ?

    माउस एक Pointing डिवाइस होता है और यह एक इनपुट डिवाइस होता है जिसका उपयोग स्क्रीन पर प्रदर्शित कर्सर ( Arrow ) को ऊपर-निचे या चलाने के लिए किया जाता है ! माउस एक छोटा सा उपकरण होता है जिसे चपटी सतह या माउस पेड पर रखकर चलाया जाता है ! इसका नाम " माउस " इसके आकर तथा इससे जुडी लम्बी केबल के कारण  होता है! जैसे-जैसे हम माउस की पोजीशन में परिवर्तन करते है, screen पर कर्सर की स्तिथि में भी उसी दिशा में परिवर्तित होती है !
    mouse-buttons-name-in-hindi-me
    माउस के ऊपर कुछ बटन लगे होते है जिनका कार्य current ( वर्तमान ) में चल रहे प्रोग्राम पर depend करता है! माउस में 3 बटन होते है, Left बटन और Right बटन, एक स्क्रॉल व्हील भी लगा होता है जिसके द्वारा हम बड़े डॉक्यूमेंट को स्क्रॉल कर सकते है ! बाजार में 2 तरह के माउस प्रचलन में है जिनके नाम हमने निचे बताये है !

    Mouse कितने प्रकार के होते है ?

    1. Mechanical Mouse ( मैकेनिकल माउस ) :- एक मैकेनिकल माउस में एक बॉल का प्रयोग होता है तथा दो रोलर लगे होते है जोकि माउस की गति और स्तिथि की जानकारी देते है ! इन रोलरो से एक डिस्क जुडी होती है जिसकी परिधि पर छेद होता है ! इस डिस्क के दोनों ओर एक इंफ्रारेड LED तथा एक इंफ्रारेड सेंसर लगा होता है ! डिस्क पर उपस्तिथ होल्स के कारण LED से उत्सर्जित किरण सेंसर तक पहुँचती है ! जब यूजर माउस को माउस पेड़ पर चलाता है तब बोल के घूमने के कारन रोलर तथा रोलर के साथ जुडी डिस्क घूमती है ! इस कारण  से LED के द्वारा उत्पन्न सिग्नल सेंसर तक पहुंच पाते है, जहा से इन्हे माउस के बोर्ड पर स्तिथ प्रोसेसर पर भेज दिया जाता है ! यह प्रोसेसर  इन सिग्नल को बाइनरी डाटा में convert कर कंप्यूटर में भेज देता है, जिससे कंप्यूटर कर्सर की स्तिथि परिवर्तित कर देता है !

    2. Optical Mouse ( ऑप्टिकल माउस ) :- एक ऑप्टिकल माउस के निचले भाग पर एक LED तथा सेंसर लगा होता है, जोकि mechanical माउस की तरह ही कार्य करता है ! जब भी माउस को किसी सतह पर घुमाया जाता है तब इस LED से उत्पन्न किरण को  सतह द्वारा सेंसर पर परावर्तित कर दिया जाता है व सेंसर इसे प्रोसेसर पर भेज देता है ! ऑप्टिकल माउस मैकेनिकल माउस की तुलना में अधिक सुविधाजनक होता है क्योंकि  इन्हे चलाने के लिए किसी विशेष प्रकार के माउस पेड़ की आवश्यकता नहीं होती तथा इन्हे किसी भी सतह पर प्रयोग में लाया जा सकता है साथ ही सतह तथा माउस के मध्य उसका सीधा संबंध न होने के कारण  इस माउस को अधिक समय तक प्रयोग में लाया  सकता है तथा रख-रखाव की भी आवश्यकता भी काम होती है !

    आपको माउस के बारे में  जानकारी केसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। 

    नमस्कार दोस्तों, अभी तक हमने कंप्यूटर, software, हार्डवेयर के बारे में समझ लिया है अब हम कंप्यूटर का एक और महत्वपूर्ण Part keyboard के बारे में जानेंगे ! इस पोस्ट में हम आपको keyboard क्या होता है? keyboard किस तरह का डिवाइस होता है, keyboard में बटन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है और साथ ही keyboard कितने प्रकार के होते है यह भी बताने वाले है ! अगर आप keyboard के बारे में नहीं जानते है तो हमारी इस पोस्ट को आखिरी तक जरुर पढ़े !
    keyboard-ki-jankari-in-hindi-me

    Keyboard क्या होता है | What is Keyboard in Hindi |

    keyboard जेसा कि इसके नाम से पहचाना जा सकता है कि keyboard एक ऐसा डिवाइस जिसमे keys लगी होती है ! keyboard एक इनपुट डिवाइस होता है! keyboard कंप्यूटर के लिए सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला इनपुट डिवाइस होता है ! कंप्यूटर के keyboard का प्रारूप टाइपराइटर के keyboard के सामान ही होता है ! वर्तमान में प्रचलित keyboard को QWERTY कहा जाता है ! इसका यह नाम keyboard के बाई और कि ऊपर कि पंक्ति के प्रथम छः शब्दों से मिलकर बना होता है, QWERTY keyboard के अतिरिक्त अन्य keyboard भी उपलब्ध होते है जैसे कि – Dvorak, AZERTY keyboard. एक keyboard पर टाइपराइटर कि सभी keys के साथ-साथ कुछ विशिष्ट keys भी होती है ! keyboard कि keys उपयोग के आधार पर इन्हें कुछ अलग-अलग नामो में बांटा जाता है !

    keyboard के बटन/स्विच के नाम Name of the Keyboard Keys in Hindi?

    Alphanumeric Key:- A से लेकर Z, 1 से लेकर 0 तथा स्पेस बार इस समूह में आते है ! keyboard में इसके अतिरिक्त एक नुमेरिक पेड भी होता है जिसे अंक ( Number ) इन्पुटर करने के लिए किया जाता है ! Num lock को Num lock key से कण्ट्रोल यानि कि ऑन/ऑफ किया जाता है !

    Enter key:- टेक्स्ट एप्लीकेशन में इसके द्वारा पैराग्राफ अथवा लाइन को ख़तम करने में किया जाता है ! डाटा एप्लीकेशन में यह किसी फील्ड में डाटा इनपुट ख़त्म होने को प्रदर्शित करती है !

    Arrow key:- keyboard में4 एरो बटन होते है जिनका उपयोग एक अक्षर या लाइन पर आगे-पीछे व ऊपर निचे करने के लिए किया जाता है !

    Cursor keys:- कर्सर को चलाने  के लिए keyboard में कर्सर keys होती है! home और end key का उपयोग किसी लाइन के शुरू तथा अंत में जाने के लिए किया जाता है ! Page up/down key के द्वारा कर्सर को एक पेज अथवा स्क्रीन को ऊपर निचे करने के लिए किया जाता है !

    Function Keys:- यह 12 keys होती है विभिन्न प्रोग्राम में इसका उपयोग अलग-अलग तरीको से होता है ! यह F1 से F12 तक होती है !

    Back Space/delete key:- इस key का उपयोग back ( पीछे ) जाने के लिए किया जाता है इस बटन कि मदद से लिखे हुए वर्ड को डिलीट किया जा सकता है !

    Shift key:- इस key का उपयोग शब्दों को capital (A B C ) लिखने में किया जाता है अगर हम शिफ्ट के साथ कोई बटन दबाते है तो वो शब्द capital में शो होगा और इसका उपयोग alphanumeric key के ऊपर लगे हुए चिन्ह को लगाने में किया जाता है !

    Tab key:- इस key का प्रयोग प्रोग्राम में एक बॉक्स से दुसरे बॉक्स में जाने के लिए किया जाता है और टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में इस key का प्रयोग अधिक स्पेस देने के लिए किया जाता है !

    Caps lock key:- अगर हम इस key को ऑन कर देते है तो सभी alpha word capital में टाइप होंगे !

    Ctrl key:- इस key का उपयोग मल्टीप्ल object को सेलेक्ट करने में और shortcut key के रूप में इसका उपयोग किया जाता है !

    Alter key:- Alter key  का उपयोग file and folder के विकल्प को खोलने में application में  shortcut के रूप में इसका उपयोग होता है !

    Windows key:- windows key का उपयोग start menu ओपन करे और windows shortcut key के साथ में इसका उपयोग किया जाता है !

    Num lock key:- keyboard के राईट साइड के numeric कीपैड को चलने के लिए हमे इस बटन या lock key को ऑन करना होता है इसके बाद ही हम इस पेड का उपयोग कर सकते है !

    Keyboard कितने प्रकार के होते है ? Types of Keyboard  

    मेम्ब्रेन कीबोर्ड्स:- यह keyboard सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला keyboard है इसकी रचना कुछ इस प्रकार होती है कि साडी keys रबर डोम के ऊपर लगी होती है, यह एक त्रि-स्तरीय, प्लास्टिक कि झिल्ली के ऊपर अवस्थित होता है, यह झिल्ली पुरे keyboard फेली होती है जब भी कोई यूजर key दबाता है तो रबर डोम के ऊपर स्थित संपर्क बिंदु, झिल्ली कि उपरी सतह को मध्य के छिद्र में दबाकर निचली सतह से स्पर्श करता है, जिससे उनमे स्थित electricity सर्किट पूर्ण हो जाता है ! इससे उत्पन्न होने वाले संकेत को कंप्यूटर पर भेज दिया जाता है !

    मैकेनिकल कीबोर्ड्स:- यह keyboard मेम्ब्रेन keyboard के समान प्रत्येक key हेतु एक ही माध्यम के स्थान पर स्वतन्त्र स्विच का प्रयोग किया जाता है ! सामान्यतः मैकेनिकल keyboard में, एक धातु कि स्प्रिंग या इसके सद्रश्य अन्य किसी माध्यम का प्रयोग key कि गति को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है ! यह मेम्ब्रेन keyboard में महंगा होता है और इसका प्रयोग तेज गति में टाइप करने वाले typist करते है !

    आपको हमारी यह पोस्ट केसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ share भी जरुर करे . 

    नमस्कार दोस्तों, क्या आप कंप्यूटर में रूचि रखते है और कंप्यूटर की जानकारी जानना चाहते है. लेकिन आपको कंप्यूटर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. तो आपको किसी भी बात की कोई चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Computer की basic जानकारी दे देंगे की आपको कंप्यूटर क्या है, RAM क्या होता है, Motherboard क्या है, Display/Monitor क्या होता है, keyboard क्या है, माउस क्या है, Drive क्या होता है की पूरी जानकारी हो जाएगी.
    computer-ki-jankari-hindi-me
    तो दोस्तों अधिक समय न लेते हुए इसके बारे में जानना शुरू करते है. लेकिन इसके पहले मैं आपको computer की परिभाषा बताना चाहता हु क्योंकि ताकि आप Computer के बारे में और अच्छे से समझ सके.

    Computer क्या होता है?

    Computer एक advance इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो user से input device की मदद से डाटा लेता है और फिर उस पर किसी software की मदद से प्रोसेस करता है और फिर Output device पर user के समझने लायक भाषा में परिणाम देता है और भविष्य के लिए डाटा को Store करता है कंप्यूटर कहलाता है.
    computer-input-process-outout-in-hindi

    Computer की बेसिक जानकारी in हिन्दी

    दोस्तों जब आप कंप्यूटर को देखते होंगे तो आपको कंप्यूटर desk पर 4 चीजे दिखती होगी. 1. CPU Cabinet 2. Monitor 3. Keyboard 4. Mouse सबसे पहले मैं आपको इन 4 बाहरी चीजो के बारे में बताने वाला हु. ताकि आपको कंप्यूटर की जानकारी हो सके.

    1. CPU/Cabinet System (सी पी यु)

    यह कंप्यूटर का सबसे important पार्ट होता है. क्योंकि इसके अन्दर ही वो सभी पार्ट्स (CPU, Motherboard, RAM, ROM, HDD) होते है जो की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को सम्हालते है. ऊपर बताये सभी internal पार्ट्स होते है जो की cabinet के अन्दर होते है.
    cpu-monitor-ke-parts-ki-jankari

    2. Monitor/Display/Screen (मॉनिटर)

    Monitor यह एक output device होता है, क्योंकि CPU द्वारा प्रोसेस की गयी सभी चीजो का result हमे display करता है. हम जो कुछ भी काम करते है वो सब कुछ हमे display पर दिखाई देता है. जैसे- Painting, Typing, Mouse status और वो सब कुछ जो हम कंप्यूटर पर करते है.

    3. Keyboard (कीबोर्ड)

    यह एक input device होता है, क्योंकि इसकी मदद से हम कंप्यूटर को instruction (आदेश) देते है. Keyboard user द्वारा दिए गए आदेशो को accept करता है और फिर CPU को प्रोसेस के लिए send करता है. इसमें 104 buttons होते है. जिसमे A to Z, Control keys, Arrow keys, Numbers and characters, Numeric keypad, Function keys आदि शामिल होते है. दोस्तों अगर आप कंप्यूटर की पूरी जानकारी जानना चाहते है और इसमें  विशेष रूचि रखते है तो आपको पुरे keyboard के बारे में भी जरुर जानना चाहिए.
    keyboard-mouse-ki-jankari
    यह भी पढ़े:-
    4. Mouse (माउस)

    माउस एक तरह का Pointing & object selecting device होता है. यह एक input device है, इसकी मदद से हम कंप्यूटर पर दिख रही किसी भी चीज को सेलेक्ट कर सकते है. हम माउस को जिस ओर ले जाते है display में दिख रहा cursor भी उसी दिशा में चलता जाता है.

    Mouse में तीन button होते है:- Left key, Right key, Scroll bar. माउस को चलने के लिए हमे plan surface की जरुरत पड़ती है.

    Computer के Internal parts की जानकारी

    जैसा की मैंने आपको अभी ऊपर बताया था की हमारा कंप्यूटर और भी बहुत सारी छोटी-छोटी चीजो से मिलकर बना होता है. जिसमे हर किसी का important रोल होता है. जिन्हें हम कंप्यूटर hardware parts कहते है. Keyboard और mouse भी हार्डवेयर parts की गिनती में ही आते है.

    1. CPU

    यह कंप्यूटर सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है. क्योंकि कंप्यूटर की सभी गतिविधियाँ यही से संचालित होती है. CPU कंप्यूटर का brain (दिमाग) कहलाता है. यह user द्वारा दिए गए आदेशो का पालन करता है और उन्हें working करता है. इसके आलावा यह गणितीय और logical निर्णय को भी लेता है. इसलिए CPU को कंप्यूटर का nerve कहा जाता है.
    cpu-ki-jankari-hindi-me

    2. RAM

    RAM कंप्यूटर का एसा हिस्सा होता है जहा पर उसके द्वारा वर्तमान में execute किये जा रहे डाटा को संगृहीत किया जाता है. यह किसी भी software को लोड होने में उसे आवश्यक memory प्रदान करता है. RAM डाटा को memory में read और write दोनों का काम करती है. RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता है. RAM दो प्रकार की होती है : - SRAM, DRAM.

    अगर आप कंप्यूटर की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आपको कंप्यूटर मेमोरी क्या होता है जरुर जानना चाहिए.
    ram-rom-hdd-ki-jankari

    3. ROM

    यह भी मेमोरी का ही एक प्रकार होता है. लेकिन यह RAM से अलग होती है. क्योंकि इस पर किसी भी प्रकार का डाटा write नहीं किया जा सकता है बल्कि सिर्फ डाटा को read किया जा सकता है. यह non-volatile (स्थायी) प्रकार की मेमोरी होती है.

    4. Hard Disk Drive

    यह एक स्टोरेज device होता है. जिसका उपयोग कंप्यूटर में Windows install करने और user की पर्सनल फाइल्स को स्टोर करने के लिए किया जाता है. HDD विभिन्न Size में मिलती है - 80 GB, 160, 320 GB, 500GB, 1TB......

    5. SMPS

    SMPS इसका पूरा नाम Switched Mode Power Supply होता है. यह कंप्यूटर में electricity supply को कण्ट्रोल करता है. यह कंप्यूटर में आने वाली धारा AC को DC में परिवर्तित करता है उसके बाद में electricity को computer के सभी parts को supply करता है.
    smps-motheboard-ki-jankari
    6. Motherboard

    यह एक circuit बोर्ड होता है. जहा पर कंप्यूटर के सभी parts connected होते है. RAM, ROM, CPU इससे interconnected होते है. बल्कि HDD, DVD Writer केबल के द्वारा connected होते है. USB Port, VGA Port, Power plug, Parallel port, Serial port, Sound port यह सब motherboard के ही part है.

    Software और hardware क्या होता है?

    <----Software---->

    Software, Instruction का set होता है. जो user के द्वारा दिया जा रहे work को मशीन के समझने लायक बनाता है और फिर उस पर प्रोसेस करके user को फिर से user के समझने लायक result देने में मदद करता है.
    Example:- Microsoft Office Word, Excel, Adobe, Antivirus etc.

    <----Hardware---->

     Hardware यानि की वो सभी parts जिन्हें हम छु कर देख सकते है और जो कंप्यूटर को कार्यशील बनाने में मदद करते है. मैंने ऊपर आपको hardware parts (keyboard, Mouse, Motherboard etc) के बारे में बताया है. यह सभी hardware parts होते है.

    आशा करता हु दोस्तों इस आर्टिकल:- कंप्यूटर की पूरी जानकारी को पढने के बाद आपको कंप्यूटर की basic जानकारी मिल गयी होगी. यह बाते जानने के बाद अब आपको कंप्यूटर कैसे चलाते है like:- On, Off कैसे करते है  और कंप्यूटर कैसे सीखे जरुर जानना चाहिए.

    हेल्लो फ्रेंड्स, क्या आप 12 वीं पास कर चुके है और अब किसी Computer कोर्स को करना चाह रहे है. तो DCA computer course आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है. क्योंकि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर fundamental से जुडी सारे जानकारी और एप्लीकेशन या प्रोग्राम को चलाना सिखा दिया जाता है. इसलिए आज हम आपको DCA क्या है और DCA का Full Form से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है.
    dca-ka-full-form-aur-dca-kya-hai

     DCA का Full Form और इसकी  पूरी जानकारी

    अगर आप पहली बार DCA का नाम सुन रहे है तो मैं आपको बता दूँ की 12 वीं के बाद यह स्टूडेंट का बहुत लोकप्रिय कंप्यूटर कोर्स है. और DCA का Full Form:- Diploma in Computer Application होता है. इस कोर्स को कर लेने के बाद आप किसी भी private या goverment जॉब work को करने लायक बन जाते है. यानि की इस कोर्स में उन सभी चीजो का समावेश होता है. जिससे हम एक computer Operator बन जाते है.


    लेकिन इस कोर्स को करने के पहले students के मन में काफि सारे सवाल होते है. जिनके बारे में हमने निचे एक-एक करके जवाब दिया है.

    Q.1) DCA कितने Year का कोर्स है?

    Answer:-  चूँकि यह एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है. इसलिए इसकी अवधि 1 साल यानि की 12 महीने होती है.

    Q.2) DCA की fees कितनी होती है?

    Answer:- आपके एरिया में बहुत सारे computer center हो सकते है. और सभी center के पास अलग-अलग university का लाइसेंस हो सकता है. इसलिए सभी university के अनुसार इसकी fees अलग-अलग हो सकती है. लेकिन आप किसी भी संसथान से DCA करने के लिए 12000 से 14000 रु तक की fees मान कर चलिए.

    Q.3) DCA में क्या-क्या सिखाया जाता है?
     

    Answer:- इसकोर्स में आपको निम्नलिखित चीजे सिखाई जाएगी:-
    Q.4) Diploma in Computer Application (DCA) किस university से करना चाहिए?

    Answer:- Market में आपको बहुत सारी computer course करवाने वाली कम्पनीज मिल जाएगी. लेकिन आपको सिर्फ उसी center और university से DCA करना है जो की UGC से recognized हो. ताकि भविष्य में इस सर्टिफिकेट को उपयोग करने में कोई कठिनाई नहीं आये.

    आशा करता हु आप लोगो को DCA क्या है और  DCA का full form क्या है इसकी जानकारी मिल गयी होगी. लेकिन अगर अभी भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो निचे comment करे और हमसे पूछे.

    Tags:- Dca kya hai, DCa ka full form kya hai, DCA meaning in hindi,

    टॉपिक चुने

    Internet

    Internet ke bare me padhe.

    Computer

    Computer ki Puri jankari.

    Mobile

    Mobile Tips and Tricks ki jankari

    Facebook

    Facebook ki puri jankari

    Whatsapp

    Whatsapp all Tips and Tricks

    Banking

    Banking ki jankari


    Subscribe Our